Sunday, October 1, 2023
spot_img
HomeHimachalSFI चंबा द्वारा मनाया गया SFI का 53वां स्थापना दिवस समारोह, क्रांतिकारियों...

SFI चंबा द्वारा मनाया गया SFI का 53वां स्थापना दिवस समारोह, क्रांतिकारियों को किया गया याद 

अतुल्य भारत 24×7/चंबा

एसएफआई इकाई चंबा के द्वारा एसएफआई का 53वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया और जिसमे रंगोली बनाई गई जिसमें SFI इकाई चंबा के सभी कार्यकर्ता ने भाग लिया।

एसएफआई ने अपने स्थापना दिवस के उपलक्ष पर शहीदे आजम भगत सिंह को याद करते हुए ध्वजारोहण किया गया और उन तमाम क्रांतिकारियों को याद किया गया जिन्होंने 1970 से आज तक छात्र आंदोलन के अंदर अपना बलिदान दिया है इसके साथ साथ क्रांतिकारी स्लोगन भी लगाए गए।

परिसर सचिव रवि और परिसर अध्यक्ष हिमांशु ने बताया वर्तमान समय में एसएफआई जैसे जनवादी संगठन की बहुत जरूर है। एसएफआई 1970 से लेकर आज तक लगातार छात्रों के मुद्दों को लड़ती आई है चाहे वे सरकार के खिलाफ हो या प्रशासन के खिलाफ और आने वाले समय में भी एसएफआई इसी तरह छात्रों के मुद्दे और छात्र आंदोलनों को और शिखा करेगी।

भविष्य में छात्रों को जो जो भी समस्या आएगी उन समस्याओं को निपटाने के लिए एसएफआई सबसे आगे खड़ी रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments