अतुल्य भारत 24×7/ मंडी
स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन के आदेशानुसार मंडलीय स्तर पर परिचलक यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर गेट मीटिंग के बाद अब क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में HRTC मंडी डिपो के परिचालक यूनियन भी क्रमिक हड़ताल पर बैठ गए हैं।
स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन के राज्य प्रधान कृष्ण चंद ने कहा कि स्टेट HRTC कंडक्टर यूनियन अपनी मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को गेट मीटिंग के माध्यम से अवगत करवा चुकी है। लेकिन HRTC की माँगें पूरी न होने पर प्रदेश भर में HRTC कंडक्टर यूनियन ने क्रमिक अनशन हड़ताल शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि 28 जुलाई की बैठक में सरकार उनकी मांगों को लेकर कोई निर्णय नही लेती है तो, HRTC कंडक्टर यूनियन की शिमला में बैठक बुलाई जाएगी और HRTC कंडक्टर यूनियन उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी।
गौतरतलब है की पिछले कई दिनों से HRTC कंडक्टर यूनियन परिचालकों के ग्रेड-पे बढ़ाने को लेकर लगातर गेट मीटिंग के माध्यम से सरकार के समक्ष अपनी मांगों को रख रहे है। लेकिन सरकार परिचालकों की मांगों को लेकर कोई भी निर्णय अभी तक नहीं ले पाई है। जिसके चलते परिचालकों में सरकार के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है।