Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeHimachalHPUSSA ने पोस्टकोड (792) का परिणाम किया घोषित,127 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू प्रक्रिया...

HPUSSA ने पोस्टकोड (792) का परिणाम किया घोषित,127 उम्मीदवारों ने इंटरव्यू प्रक्रिया में की सफलता हासिल

अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो

(एचपीयूएसएसए) हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन आउटसोर्सिंग रिक्रूटमेंट एजेंसी शिमला द्वारा हाल ही में विभिन्न श्रेणियों के पोस्टकोड (792) पदों को भरने के लिए ऑनलाइन माध्यम द्वारा इंटरव्यू का आयोजन किया गया था। इस पोस्ट कोड का इंटरव्यू का परिणाम किंही प्रशासनिक कारणों की वजह से लंबित पड़ा था, मैनेजमेंट बोर्ड की फाइनल स्वीकृति मिलने के बाद आज 21/02/2023 को एजेंसी ने यह परिणाम घोषित कर दिया है।

एजेंसी के सचिव विनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसमें विभिन्न श्रेणियों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, सीनियर मैनेजर इंजीनियरिंग, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, इंश्योरेंस मैनेजर ,एमआई रिकवरी मैनेजर , पेट्रोल पंप अटेंडेंट , इलेक्ट्रीशियन, फिटर,वायरमैन, मैकेनिक डीजल, सुरक्षा गार्ड, जूनियर इंजीनियर सिविल, ड्राइवर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम,

लैब टेक्नीशियन, कार्यालय सहायक, ऑफिस कोऑर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर ,आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव फीमेल ,ब्लॉकa कोऑर्डिनेटर, कंस्ट्रक्शन हेल्पर, सेल्स मैनेजर, बैंक सेल्स एग्जीक्यूटिव, रिक्रूटमेंट ऑफिसर, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव फीमेल, फ्रंट डेस्क मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर,

फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट ,ड्राफ्ट्समैन सिविल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ,जूनियर इंजीनियर, सीनियर असिस्टेंट, स्टोर असिस्टेंट, सुरक्षा सुपरवाइजर, प्रोडक्शन मैनेजर, सीनियर एग्जीक्यूटिव, सीनियर इंजीनियर, फ्लाइंग ऑफिसर, पंप ऑपरेटर एंड मैकेनिक, पीएन कम हेल्पर के पदों को भरने के लिए इंटरव्यू लिए गए थे।

इसमें (127) उम्मीदवारों ने इंटरव्यू प्रक्रिया सफल की है। एजेंसी को (127) उम्मीदवार ही योग्य मिल पाए हैं। सफल रहे उम्मीदवारों में रोल नंबर की सूची:- 2807, 2817, 2823, 2829, 2833, 2545, 2858, 2864, 2874, 2884, 2897, 2972, 2990, 2996, 3012, 3027, 3035, 3069, 3090, 3091, 3104, 3114, 3120, 3134, 3152, 3168, 3177, 3187, 3204, 3215, 3225, 3243, 3248, 3261, 3269, 3286, 3288, 3302, 3306, 3340, 3346, 3352, 3364, 3375, 3381, 3388, 3403, 3405, 3414, 3429, 3432, 3435, 3442, 3458, 3468, 3481, 3494, 3504, 3510, 3516, 3529, 3544, 3563, 3572, 3576, 3585, 3594, 3620, 3637, 3676, 3695, 3720, 3743, 3758, 3769, 3781, 3794, 3807, 3814, 3818, 3835, 3866, 3878, 3896, 3900, 3926, 3958, 3974, 3996, 4010, 4027, 4051, 4068, 4080, 4094, 4111, 4123, 4129, 4138, 4147, 4163, 4168, 4182, 4188, 4196, 4223, 4256, 4290, 4298, 4309, 4317, 4335, 4350, 4358, 4378, 4387, 4409, 4421, 4435, 4440, 4458, 4469, 4480, 4488, 4496, 4506, 4510 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं।

परिणाम घोषित किए जाने की पुष्टि एजेंसी के सचिव ने की है। सभी नियुक्त /चुने गए उम्मीदवारों को मार्च 2023 के अंत में जॉइनिंग करनी होगी। एजेंसी द्वारा सभी चुने गए उम्मीदवारों को डाक माध्यम द्वारा जॉइनिंग आर्डर भेजे जा रहे हैं.परिणाम घोषित किए जाने की अधिकारिक पुष्टि भी की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments