अतुल्य भारत 24×7/चंबा
जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कला मंच भंजराड़ू में लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत की तीन पेयजल योजनाओं और अधिशाषी अभियंता जल शक्ति मंडल तीसा के आवासीय भवन का शिलान्यास और एक पेयजल योजना का लोकार्पण किया। उन्होंने तीन दिवसीय चुराह महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह के हर क्षेत्र में निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित बनाने के लिए तीसा टिकरीगढ़ पेयजल योजना के लिए 60 करोड़ जबकि कल्हेल पेयजल योजना के लिए 15 करोड की कार्य योजना को जल्द स्वीकृति प्रदान की जाएगी। प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत 35 करोड की 2 बहाव सिंचाई योजनाओं और भंजराड़ू क्षेत्र के लिए 20 करोड़ की मल निकासी योजना की भी जल्द स्वीकृत होगी।
उन्होंने कहा कि चुराह विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग द्वारा विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए 300 करोड रुपए की धनराशि व्यय की जा रही है। उन्होंने भंजराडू में जल शक्ति विभाग का निरीक्षण कुटीर ( विश्राम गृह) खोलने की घोषणा भी की। उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकासात्मक कार्यों की सराहना भी की।