अतुल्य भारत 24×7/किन्नौर
जनजातीय जिला किन्नौर के चौरा मेन गेट के सामने से काफी दुखद तस्वीरें सामने आई है। राष्ट्रीय उच्च मार्ग एनएच 05 करीब 40 घंटे से अघिक समय बड़े-बड़े पत्थर एवं सलाइडिगं होने के कारण पूरी तरीके से ठप रहने से जिला किन्नौर के किसानों का मटर बर्बाद हो गया।
आजकल जनजातीय जिला किन्नौर के ऊपरी क्षेत्र में मटर का सीजन चला हुआ है, बताया जा रहा है कि जिला किन्नौर के किसान अपने मटरों को बेचने के लिए ठियोगं सब्जी मंडी ले जा रहे थे किंतु राष्ट्रीय उच्च मार्ग एनएच 05 करीब 40 घंटे से अधिक समय बंद रहने के कारण किसानों का मटर फसल गाड़ियों में ही खराब हो गया।
जिससे किसानों ने निराश होकर रोड के पास ही अपने खराब हुए मटर को वहीं फेंक दिया है। स्थानीय लोगो प्रशासन से गुहार लगा हैं कि जिन जिन किसानों का मटर का नुकसान हुआ है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए। पूर्व वन निगम उपाध्यक्ष सूरत नेगी भी किसानों के हुए इस नुकसान से काफी दुखी है।