अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में दर्दनाक हादसा पेश आया है। पांवटा साहिब के बहरहाल बैरियर पर ट्राले और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्राले के कंडक्टर की मौत हो गई जबकि कार में सवार चार लोग घायल हो गए हैं।
घटना के बाद से ट्राला चालक मौके से फरार हो गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बहरहाल के पास मोड़ पर ट्राले के ब्रेक फेल हो गए। इस दौरान आगे चल रही कार को ट्राले ने टक्कर मार दी जिसमें कार सवार 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
वहीं ट्राले पर कंडक्टर साइड पर बैठा कंडक्टर टक्कर के दौरान नीच गिर गया व ट्राले के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। घायलों का इलाज सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में चल रहा है। जहां चारों की हालत स्थित बताई जा रही है।