अतुल्य भारत 24×7/हमीरपुर
हमीरपुर जिला में मानवीय रिश्तों को तार- तार करने का मामला सामने आया है। जिला के साथ लगती ताल पंचायत के बालू गांव में पिता ने अपनी बेटी के साथ हैवानियत की हदें पार की।
मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग अपनी मां को ये शर्मसार करने वाली घटना के बारे में बताया। इसके बाद मां ने सदर महिला पुलिस थाने में पहुंच कर इस सबंध में शिकायत दर्ज करवाई। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नाबालिग का मेडिकल करवाया और छानबीन शुरू कर दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी राजकुमार पुत्र दुनी चंद निवासी बालू, ताल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है और आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए इसे गिरफ़्तार कर लिया है। इसके बाद आज आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे सोमवार तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।