अतुल्य भारत/ ब्यूरो
पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में पेपर लीक मामले में जन आक्रोश बढ़ने के बाद हिमाचल सरकार ने इस परीक्षा को दोबारा करवाने का फ़ैसला किया है। अभियर्थियों की लिखित परीक्षा अब दोबारा से 3 जुलाई को होगी। पेपर लीक मामले में संलिप्त 12 अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया है।
ग़ौरतलब है कि इस परीक्षा में 6 से 16 दिसंबर तो आयोजित पुलिस भर्ती की शारीरिक परीक्षा में उत्तीर्ण 4194 अभ्यर्थी ही भाग ले पाएगें। परीक्षा एलआर शिक्षण संस्थान में होगी। पुलिस प्रशासन ने परीक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस दौरान 120 मोबाइल जैमर लगाए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा सुबह 9:00 बजे शुरू होगी। इसमें अभ्यर्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र तक पहुंचना होगा। इस परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी को अपने साथ पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो, पहचान पत्र के लिए आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट सहित कार्ड बोर्ड और नीला या काला बाल पेन लाना होगा।
पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस से भेजे जा चुके हैं। किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी दूरभाष नंबर 01792-223836 पर संपर्क कर सकते हैं।