अतुल्य भारत 24×7/चुराह
चुराह विधानसभा क्षेत्र के विधायक हंस राज ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा की मौजूदा सरकार द्वारा अपनी अस्थिरता के कारण तय मानदंडों को पूरा करने वाले स्कूलों को भी डिनोटिफाई करना दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है। उन्होंने कहा की मैंने व्यक्तिगत रूप से शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ भी इस बारे में लंबी चर्चा कर चुराह व चंबा की भौगोलिक स्थिति से अवगत करवाया था।
विधानसभा सत्र के दौरान भी सदन में सरकार से आग्रह किया था कि हमारे आकांक्षी जिला चंबा में भाजपा सरकार द्वारा खोले गए नए स्कूल व अपग्रेड किए गए स्कूलों को किसी भी सूरत में बंद न किया जाए। साथ ही सरकार को चेताया भी था कि लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के चंबा स्थित डलहौजी विधानसभा क्षेत्र में प्रवास के दौरान उन्हें भी चंबा की परिस्थितियों से अवगत करवाया था। विधायक हंस राज ने कहा की हमारे चंबा में शीतकालीन अवकाश के चलते स्कूल तकरीबन डेढ़ महीने तक बंद रहते हैं,और इस दौरान स्कूलों में कोई एडमिशन नहीं होती है।
सरकार ने हमारे चंबा का डाटा भी उसी समय का लिया था, लेकिन अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद हमने सरकार को व शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को फिर से आग्रह कर चेताया जिस कारण सरकार ने हमारे चंबा के तकरीबन एक दर्जन स्कूल डिनोटिफाई करने पर रोक लगा दी है। जिनमे हमारे चुराह के दो स्कूल मंगली व बिहाली-1 हैं।
इसके अलावा जिला चंबा के विभिन्न क्षेत्रों के स्कूल छतराड़ी, लक्कड़मंडी, मिंधल, ग्रेंगेड लडेर, झौड़ा, प्रियुंगल, सरार, रान आदि पहले की तरह चलते रहेंगे। उन्होंने कहा की यदि सरकार फिर से बच्चों को पढ़ाई को इस तरह प्रभावित करती रहेगी तो हम सरकार के विरोध में जनता सहित धरना प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेंगे।