अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर की विधानसभा पांवटा साहिब की सालवाला पंचायत में पहुंचने पर पूर्व विधायक किरनेश जंग का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। वहीं पूर्व विधायक ने गांव के लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर निपटारा भी किया। इस दौरान पूर्व विधायक ने उन स्थान का भी दौरा किया जहां पर सड़कें और पानी की समस्या उत्पन्न हो रही थी।
पूर्व विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पांवटा साहिब में अनेकों समस्याएं थी जिसका निराकरण करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में सड़कें, बिजली, पानी की समस्या से लोगों को 5 साल बहुत परेशानियां झेलनी पड़ी। लोगों की इन सभी समस्याओं को देखते हुए पूर्व विधायक किरनेश जंग गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और समाधान करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में भी शुक्रवार और सोमवार को सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है और मौके पर निपटारा किया जा रहा है। इसके अलावा स्थानीय युवाओं को उद्योगों में रोजगार देने का प्रयास भी किया जा रहा है ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान प्रेम सिंह, पूर्व प्रधान दीपचंद, पूर्व उप प्रधान नैन सिंह, विशाल चौधरी, खत्री राम सुमिंदर, अतर सिंह, परमा राम, रुपिंदर कालाराम, सुजाता शर्मा, सुखा धीमान, प्रधान राकेश चौधरी व मजदूर नेता प्रदीप चौहान मौजूद रहे।