अतुल्य भारत 24×7/नौहराधार
हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के संगडाह उपमंडल की नौहराधार तहसील के अंतर्गत पड़ते गांव ब्लायनधार के निकट एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे में पशु औषधालय में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात सुरेश कुमार उम्र 52 वर्ष पुत्र मीनाराम निवासी पंचायत देवामानल गांव भानरा की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में भी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी पलटने के बाद व्यक्ति गाड़ी के नीचे आ गया। जैसे ही लोगों ने गाड़ी के नीचे दबे व्यक्ति को देखा तो तुरंत 108 को सूचित किया। एंबुलेंस की सहायता से व्यक्ति को नौहराधार सीएमसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मुकेश कुमार ने बताया की मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के किए राजगढ़ अस्पताल भेजा गया है SDM सुनील कायथ ने बताया की मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपए की राहत राशि जारी कर दी गई है।