अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में स्कूलों छात्राओं के साथ यौन शौषण करने का मामला सामने आया है। कन्या विद्यालय पांवटा साहिब में यौन शौषण के आरोपों के एक मामले में पुलिस ने अध्यापक को पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यापक का नाम राजेश कुमार निवासी हमीरपुर बताया जा रहा है। शिक्षा विभाग ने भी जिला स्तरीय जांच कमेटी गठित कर पुलिस को मामले की शिकायत सौंप दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर शाम पुलिस ने नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ यौन शौषण के आरोप में अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है।
फिलहाल अध्यापक से पूछताछ की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल की छात्रा के परिजनों ने प्रधानाचार्य को एक अध्यापक के खिलाफ यौन उत्पीडन की लिखित शिकायत 5 मई को दी थी। मामले को दबाने का भी प्रयास किया गया। मामला संज्ञान में आने पर स्कूल प्रबंधन ने इस मामले की जांच का जिम्मा स्कूल में बनी लैंगिक उत्पीड़न निवारण समिति को सौंपा।
समाचार पत्रों में खबर छपने के बाद प्रशासन सहित शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया। खबर की पुष्टि करते हुए DSP पांवटा साहिब ने बताया की स्कूल के प्रिंसिपल की तरह से छात्राओं के साथ यौन उत्पीडन का शिकायत पत्र मिला है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।