अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में रविवार को शाम 7:00 बजे यमुना पूजन और आरती का आयोजन किया गया जिसमें शहर के भारी संख्या में लोंगों ने भाग लिया। इस अवसर पर अखिल भारतीय संपर्क प्रमुख गिरीश चंद्र चतुर्वेदी ने माँ गंगा व माँ यमुना का आध्यात्मिक महत्व बताया व सबसे आग्रह किया कि माँ यमुना की पवित्रता को बनाये रखें व जल प्रदूषित ना किया जाये जिससे हमारा जीवन बचा रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि आने वाली पीढ़ी के लिये हम पर्याप्त जल संरक्षण कर सकें। इस अवसर पर शहर के प्रबुद्ध लोंगों ने भारी तादात में उपस्थित हो कर माँ यमुना की आरती की और प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित रहे राकेश कश्यप, अश्वनी शर्मा,राजेंद्र तिवारी, डॉ पराशर, विकास वालिया, आरती पराशर, विनोद कुमार, नरेश खापडा, शांति स्वरूप गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, अजय मंगल, अनिरुद्ध बगवाल, शशि चौधरी, एडवोकेट अरविंद बंसल,चंद्रशेखर अरुण चौधरी, फतेह सिंह इत्यादि लोग मौजूद रहे।