Thursday, September 21, 2023
spot_img
HomeHimachalशिलाई: टिंबी-मिल्ला सड़क पर तीखे मोड़ दे रहे हादसों को न्योता, स्थानीय...

शिलाई: टिंबी-मिल्ला सड़क पर तीखे मोड़ दे रहे हादसों को न्योता, स्थानीय ग्रामीण पिछले 2 सालों से कर रहे क्रेश बैरियर की मांग

अतुल्य भारत 24×7/मिल्ला

क्रेश बैरियर के ना होने की वजह से पिछले सोमवार को  सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई के अन्तर्गत टिम्बी मिल्ला सड़क मार्ग पर देर शाम बाईक स्किट होने की वजह से सड़क हादसा पेश आया है। जिसमें की बाईक सवार तुषार राणा उम्र 22 वर्ष को गहरी चोटें आई।

जिसके बाद युवक को पांवटा साहिब अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने  तुषार राणा की टांग फेक्चर बताया और पांवटा अस्पताल से मेडिकल कॉलेज नाहन को रेफ़र किया गया जहां अभी उसका उपचार चल रहा है।

गनीमत यह रही कि इस युवक ने हेलमेट लगाया हुआ था जिसकी वजह से सिर पर चोटे नहीं आई और बड़ा हादसा होने बच गया। आपको याद दिलाना चाहेंगे यह वही टिम्बी -मिल्ला सड़क मार्ग है जिस सड़क मार्ग पर पिछले कई वर्षों से लगातार सिरमौर और हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा सड़क हादसे पेश आ रहें हैं।

स्थानीय नौजवानों और ग्रामीणों ने पिछले दो वर्षों से समय समय पर प्रशासन सरकार और वर्तमान विधायक व उधोग आयुष ससंदीय कार्य मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान  को अवगत और अनुरोध भी किया है परन्तु अभी तक कोई भी सकारात्मक परिणाम जमीनी स्तर पर देखने को नहीं मिले हैं।

अब अन्तिम आस और उम्मीद समस्त नौजवानों ओर ग्रामीणों की स्थानीय विधायक और उधोग मंत्री ठाकुर हर्षवर्धन चौहान से बंधी है कि जल्द से जल्द इस सड़क मार्ग पर धनराशि स्वीकृत करके क्रेश बैरियर लगाए ताकि भविष्य में कभी कोई और हादसा पैश ना आएं और अनेकों घरों के चिराग बुझने से बच पाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments