अतुल्य भारत 24×7/भरमौर
जिला चम्बा के विधानसभा भरमौर के अंतर्गत आते विकास खण्ड मैंहला की ग्राम पंचायत राड़ी के गांव फैठा, मैंलाह, गुहाला,राड़ी, ढिम्बा, गढा, त्रिलोचन महादेव, में पिछले तीन दिनों से पानी ना होने की वजह से
स्थानीय लोगों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिना पानी के स्थानीय लोगों की ग्रहस्ती के काम काज में भारी परेशानी आ रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से इन सभी गांव में पानी की समस्या आ रही है। विभाग को स्थानीय लोगों द्वारा कई बार इस समस्या के बारे में अवगत करवाया गया लेकिन इस समस्या का समाधान नही हो रहा है।
आप को बता दें कि यह पंचायत जल शक्ति विभाग सहायक अभियंता उप मंडल धरवाला और मंडल भरमौर के अंतर्गत आती है। जहां IPH सब डिवीजन धरवाला में पिछले 6 महीनों से सहायक अभियंता IPH व SDO धरवाला का पद खाली चल रहा है।
ग्रामीणों के बार बार आग्रह करके के बाबजूद भी इस समस्या का समाधान नही किया जा रहा है।
लोगों को मजबूरन नदी-नालों से पानी ला कर अपना गुजारा करना पड़ रहा है।
और साथ ही आप को बता दें कि पानी की इस पाइप लाइन में लगे जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों द्वारा खराब पाइप लाइन को ठीक करने के लिए कुछ पाइपें और अन्य समान मांगने पर भी सम्बंधित विभाग द्वारा समान नही दिया जा रहा है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों तिलक राज,सुभाष कुमार, खेम राज, चमन सिंह, बाल कृष्ण, सुनील क्षत्रिय, लकी ठाकुर, देश राज, महिन्द्र शर्मा, राकेश कुमार, विपन शर्मा, मनोज शर्मा,द्वारा जल शक्ति विभाग मंडल भरमौर जिला चम्बा से विनम्र निवेदन किया है कि जल्द से जल्द ग्राम पंचायत राड़ी के इन सभी गांव में आ रही पानी की समस्या को हल किया जाए। ताकि स्थानीय लोगों को इस परेशानी से निजात मिल सके।