अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
जिला सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र शिलाई के विधानसभा के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्ला में वर्षों से अनेकों पद रिक्त पड़े हैं। जिसकी वजह से विधार्थियों का भविष्य अधर में लटक रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में ट्यूशन पढ़ाने के लिए कोई दूर-दराज तक शिक्षक व मार्गदर्शक भी नहीं मिल पाता है।
मिल्ला गांव के समस्त ग्रामीण नौजवानों ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हमारे मिल्ला स्कूल में अभी तक इन सभी पदों को नहीं भरा गया है और हम सभी ग्रामीण इस आस और उम्मीद के साथ है कि हिमाचल प्रदेश सरकार हमारे स्कूल में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरने की अनुकम्पा करेंगी।
ताकि आने वाले भविष्य और हमारे ग्रामीण स्तर के स्कूल में उम्मीद की एक नई किरण जागें। आज ग्रामीण स्तर के बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस तराशने वाले गुरु और मार्गदर्शक होने बहुत जरूरी है ताकि समय रहते इन नन्हें नन्हें बच्चों को उचित मंच ओर स्थान मिल पाएं ताकि विधार्थी नशे जैसी गंभीर समस्या के शिकार ना बने।
उम्मीद करेंगे कि हमारे शिलाई के वर्तमान विधायक व उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान इस गंभीर मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएंगे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मिल्ला में रिक्त पदों का विवरण
1.प्रिंसीपल, प्रवक्ता गणित, टीजीटी नोन मेडिकल,अधिक्षक, कनिष्ठ कार्यलय सहायक
2.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दिगवा हेड मास्टर, टीजीटी आर्ट्स, टीजीटी मेडिकल, टीजीटी नोन मेडिकल, टीईटी,
3. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बडवा टीजीटी मेडिकल, टीजीटी आर्ट्स, व शास्त्री ,
4. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धार हेडमास्टर, टीजीटी नान मेडिकल, टीजीटी मेडिकल।
आज एक बार पुनः हम सभी ग्रामीण इस उचित मांग को हिमाचल प्रदेश की सरकार ओर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ मिडिया के माध्यम से निवेदन और आग्रह करना चाहेंगे।