अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल द्वारा बुधवार को विभिन्न प्रकार की पाठयेतर गतिविधियों पर आधारित प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस दौरान प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले छात्रों को पुरस्कार के रूप में स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। स्पेल-बी-प्रतियोगिता में अक्षित शर्मा, काव्य प्रतियोगिता में शिवानी धीमान, साइंस क्विज में पार्थ शर्मा तथा अक्षिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन भी करवाया गया। जिसमें तान्या राठौर ने प्रथम, अनन्या सेमवाल द्वितीय और हीरल गोसेन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तत्कालिक भाषण प्रतियोगिता में अनन्या ने प्रथम, नियति शर्मा ने द्वितीय स्थान तथा हीरल गोसेन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसके साथ-साथ नाट्य प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई जिसमें नवी कक्षा के छात्रों ने भाग लिया था। इसके अतिरिक्त साइंस बेस्ड मैजिक ट्रिक में भी विद्यार्थियों का मनोरंजन करने के साथ-साथ ज्ञान भी प्रदान किया।
इन सभी प्रतियोगिताओं को करवाने का उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। विद्यालय की प्रार्थना सभा में सभी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए तथा अन्य छात्रों को भी उनसे प्रेरणा लेने की बात कही गई।