अतुल्य भारत 24×7/मंडी
जिला मंडी के बलघाटी के सकरोह गावं के रहने वाले देवीराम ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक मंडी को बेटी के लापता होने कोई शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस अधीक्षक मंडी को दिए शिकायत-पत्र में देवीराम ने बताया कि उसकी बेटी की शादी करीब अढ़ाई साल पहले कुल्लू के भुंतर में हुई थी जो की 27 जुलाई से लापता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ससुराल पक्ष की ओर से भी पुलिस थाना भुंतर में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी थी लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी महिला का कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। ससुराल पक्ष का कहना है की उन्हे शक है कि कोई व्यक्ति उसे बहला-फुसला कर भगा ले गया और वह अपने पीछे 1 साल का बेटा छोड़ गई।
लापता लड़की के माता-पिता का कहना है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनकी बेटी ऐसा नहीं कर सकती। देवीराम ने पुलिस अधीक्षक मंडी से उनकी लापता बेटी को ढूढ़ने की गुहार लगाई है। पुलिस अधीक्षक मंडी से हुई बातचीत में उन्होनें कहा कि महिला के लापता होने की शिकायत पहुंची है और आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।