अतुल्य भारत 24×7/सिरमौर
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के दूर-दराज क्षेत्र गिरिपार क्षेत्र के गांव जुइनल की युवती प्रियंका चौहान और पर्वीणा चौहान दोनो सगी बहनों ने UGC-NET परीक्षा उत्तीर्ण कर माता-पिता सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी सफलता पर क्षेत्र में खुशी का आलम है और रिश्तेदार और जान पहचान के लोग उनके अभिभावकों को बधाई दे रहे हैं।
उन्होंने दिसंबर 2022 में UGC-NET में JRF और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अप्लाई किया था। और उन्होने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए क्वालिफाई कर लिया। उनका विषय हिंदी है जो काफी कठिन माना जाता है, लेकिन उनकी प्रतिभा के आगे कठिन विषय को भी झुकना पड़ा।
उनकी इस सफलता से माता पिता व क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। दोनों बहनों की प्रारंभिक शिक्षा की बात करें तो पांचवी जुइनल से की। जमा दो तक की पड़ाई कफोटा हाई स्कूल से की। वर्तमान में दोनो बहनें स्टडी हब लाइब्रेरी पांवटा साहिब से अपनी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। अपनी सफलता का श्रेय दोनो ने अपने माता-पिता और गुरूजनो को दिया है।