Thursday, September 21, 2023
spot_img
HomeHimachalहिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों के प्रार्थना पत्र को ध्यान रखते हुए HPESSA...

हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों के प्रार्थना पत्र को ध्यान रखते हुए HPESSA ने रात 9 बजे तक बढ़ाता आवेदन का समय, जल्द करें आवेदन

अतुल्य भारत 24×7/मंडी

इंटरव्यू हेतु सूचना:- हिमाचल प्रदेश से उम्मीदवारों के प्रार्थना पत्र को ध्यान में रखते हुए हुए आवेदन शुल्क के टाइम को रात 9:00 P.M बजे तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे उम्मीदवार जो किन्हीं कारणवश आवेदन शुल्क जमा नहीं कर पाए हैं ,वह निर्धारित समय तक अपना आवेदन शुल्क जमा करें। उम्मीदवार आज जमा करें आवेदन शुल्क 2070/- (Two Thousand Seventy Rupees Only). कल सुबह दिनांक 15/04/2023 को 10:00 A.M बजे से लेकर शाम 5:00 P.M बजे तक उम्मीदवारों के दूरभाष नंबर पर ऑनलाइन हीं लिए जाएंगे इंटरव्यू।

उम्मीदवार यहां जमा करें आवेदन शुल्क :- अकाउंट नंबर :- 7490000100020807 (अविनाश) आईएफएससी कोड:- PUNB0749000. शाखा सुंदरनगर जिला- मंडी हिमाचल प्रदेश में जमा करें, एवं गूगल पे नंबर 98164-37434 एवं क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन शुल्क भेज सकते हैं. जोकि नॉन रिफंडेबल रहेगा। आवेदन शुल्क Successfullly / सक्सेसफुली होने पर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का रिकॉर्ड /स्क्रीनशॉट/ फोटो/ प्रूफ एजेंसी के व्हाट्सएप नंबर 98164-37434 पर अवश्य भेजें, उसके उपरांत ही उम्मीदवार का आवेदन पत्र स्वीकार किया जाएगा।

यह सूचना केवल इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही भेजी जा रही है।  इंटरव्यू का फाइनल परिणाम 20 अप्रैल 2023 को एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट www.hpussa.in एवं अन्य मीडिया वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगा। चुने गए उम्मीदवारों की सूची 20 अप्रैल 2023 को एजेंसी के अधिकारी की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। यह सभी पद 2 वर्ष के अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे, जिन्हें कॉन्ट्रैक्ट समाप्ति के बाद रेगुलर किया जाएगा।

सभी चुने गए उम्मीदवारों को 16 अप्रैल 2023 को जॉइनिंग आर्डर जारी किए जाएंगे। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पदनाम लिखना अनिवार्य किया गया है। यह सभी पद विभिन्न विभागों/ स्टेट रूरल कॉरपोरेशन लिमिटेड /स्टेट पावर कॉरपोरेशन /मारुति/ हीरो हौंडा/ आउटसोर्स एजेंसी/ मेडिकल कॉलेज/ हॉस्पिटल/ गैर सरकारी संगठनों /बैंकों एवं मल्टीनेशनल कंपनियों में भरे जाएंगे. चुने गए उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले में जॉइनिंग दी जा सकती है। इलेक्ट्रीशियन के (10) पद जिला कांगड़ा के लिए आरक्षित किए गए हैं। सभी उम्मीदवार अपना (Application Fee) आवेदन शुल्क 2070/- आज 5:00 बजे तक भेजें।

उसके उपरांत मिलने वाले आवेदन पत्र आवेदन शुल्क स्वीकार नहीं किए जाएंगे, उनके ऊपर कोई गौर नहीं किया जाएगा. पर्सनल इंटरव्यू प्रक्रिया में हिमाचल सामान्य ज्ञान / कंप्यूटर न्यूमेरिकल एटीट्यूट / एवरीडे साइंस से संबंधित (20) प्रश्न पूछे जाएंगे। चुने गए उम्मीदवारों का फाइनल परिणाम 20 अप्रैल 2023 को शाम 5:00 P.M बजे उम्मीदवारों के नाम एवं इनरोलमेंट नंबर सहित घोषित किया जाएगा। इनरोलमेंट नंबर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के दिन ही जारी किए जाएंगे. उम्मीदवारों को इंटरव्यू के प्रश्न पूछने के लिए एक प्रश्न के लिए आधे मिनट 1/2 का समय दिया जाएगा।

सभी चुने गए उम्मीदवारों की सूची हिमाचल सरकार के ऑडिट विभाग/ संबंधित रोजगार कार्यालयों को भी प्रेषित कर दी जाएगी। सभी चुने गए उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र /जॉइनिंग ऑर्डर /भारतीय डाक माध्यम द्वारा एवं उम्मीदवार की जी-मेल आईडी एवं व्हाट्सएप पर ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। सभी चुने गए उम्मीदवारों को 17 अप्रैल 2023 को जॉइनिंग देनी होगी।

यदि कोई उम्मीदवार इंटरव्यू प्रक्रिया में सफल नहीं होता है , उसके उपरांत एजेंसी असफल उम्मीदवार को फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव एजेंट नियुक्त करेगी. जिसका कार्य रोजगार कार्यालय/ पंचायती राज विभाग/ नगर परिषद/ बल्लभ डिग्री कॉलेज/ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान निजी संस्थान से ही रहेगा. जिनका मासिक वेतनमान 14500/- सीटीसी ग्रेड पे रहेगा। इस सूचना की अधिकारिक पुष्टि की गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments