अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर पांवटा साहिब के भूपपुर में प्रधानमंत्री संस्थान के छात्रों के आपस में बुरी तरह से भिड़ने का मामला सामने आया है। सड़क पर हुई इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पांवटा साहिब के भूपपुर में एक आईटीआई संस्थान के छात्र आपस में बुरी तरह से भिड़ गए। इस दौरान एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक छात्र को 10 से 12 युवा ने मिलकर बुरी तरह से मार रहे है। सड़क के बीचो बीच हुए इस मारपीट के मामले में हालांकि पुलिस तक कोई शिकायत नहीं पहुंची।
वही भुपपुर के पास आसपास के मैकेनिक और वहां काम कर रहे लोगों ने बड़ी मुश्किल से 10 से 12 युवाओं से एक छात्र को बचाया। आसपास के लोगों का कहना है कि अगर बीच बचाओ ना करते तो एक छात्र को जिस तरह से 10-12 लोग मार रहे थे उस युवक के उस युवक की जान भी जा सकती थी।
आपको बता दें कि होली वाले दिन ऐसी ही एक झड़प के बाद दो युवाओं को बुरी तरह से गाड़ी के नीचे कुचल दिया गया था। जिन की मौके पर ही मौत हो गई थी इस तरह के हादसों पर संस्थान के लोगों को भी ध्यान रखना चाहिए ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो।