अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के धौलाकुआं में वन विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान 2 वाहनों के चालान करके 49720 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
वन विभाग को पिछले काफी समय से अवैध खनन के खिलाफ शिकायत मिल रही है, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने एक ट्रक व एक ट्रैक्टर को अवैध खनन सामग्री के साथ पकड़ा।
वन विभाग की टीम ने दोनों वाहनों के चालान कर 49720 का जुर्माना लगाया। वन विभाग की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया। पांवटा साहिब DFO ऐश्वर्य राज ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ वन विभाग का अभियान जारी रहेगा।