अतुल्य भारत 24×7/बिलासपुर
सोने, चांदी, नकदी व अन्य महंगी चीजों के चोरी होने के बारे में तो आए दिन पुलिस के पास शिकायतें पहुंचती हैं लेकिन बिलासपुर जिले के भराड़ी थाना के तहत किसान ने एक किलो खीरा चोरी होने की शिकायत पुलिस को दी है।
किसान ने खीरा चोरी करने की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मुहैया करवाई है। सीसीटीवी फुटेज में दो युवक दिखाई दे रहे हैं जिनमें से एक युवक आंगन से खीरा उठाते हुए दिखाई दे रहा है।