Sunday, October 1, 2023
spot_img
HomeHimachalपांवटा साहिब: गर्भवती पत्नी को मिलने आ रहे पति की सड़क दुर्घटना...

पांवटा साहिब: गर्भवती पत्नी को मिलने आ रहे पति की सड़क दुर्घटना में मौत,बच्चे का मुंह देखने से पहले छोड़ दी दुनिया

अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब

ट्रांसगिरी क्षेत्र के करीब 28 साल के नौजवान की मौत का दुखद समाचार मिला है। हादसा उत्तराखंड के कुलहाल व विकासनगर के बीच हुआ। तकरीबन एक साल पहले रमन का विवाह निशा से हुआ था। सतौन क्षेत्र के चौकी मृगवास के रहने वाले दिवगन्त रमन की पत्नी को प्रसूति के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में दाखिल किया था, जहां से नाहन के लिए रेफर किया गया।

जानकारी के अनुसार रमन पुत्र कर्म सिंह निवासी चौकी मृगवाल जोकि काफी समय से उत्तराखंड में पोकलेन मशीन में ऑपरेटर का काम करता था। रमन की पत्नी को प्रसव पीडा हुई तो महिला को पांवटा साहिब लाया गया। तबीयत बिगड़ते देख परिजनों ने रमन को सूचना दी। वीरवार को पेशे से जेसीबी चालक रमन मोटरसाइकिल पर सवार होकर पत्नी को मिलने पांवटा साहिब सिविल अस्पताल आ रहा था।

इस दौरान सड़क दुर्घटना में रमन की मौत हो गई। वही वीरवार को रमन का अंतिम संस्कार पांवटा साहिब में ही किया गया। जबकि रमन की पत्नी को मेडिकल कॉलेज नाहन में दाखिल किया है। उधर समूचे इलाके में शोक की लहर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments