अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
उत्तराखंड हिमाचल राज्य सीमा पर टोंस नदी में डूबने से उत्तराखंड के 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इसी बीच नदी में स्नान करने पहुंचे युवक के अन्य साथी हादसे से भयभीत होकर मौके से भाग गए। युवक के डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने नदी से काफी मशक्कत के बाद शव को के बीच से बाहर निकाला।
सिंहपुरा पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया। पुलिस को दिए बयान में ग्रामीण प्रशांत ठाकुर पुत्र नेत्र सिंह निवासी गांव डाकपत्थर खुदरी माधुरी तहसील पावटा साहिब ने बताया कि देर शाम जब वह अपने घर पर था उसी वक्त स्कूटी पर एक लड़का आया और एक युवक के नदी में डूबने की जानकारी दी।
बताया कि उसके साथ कुछ अन्य लड़के भी थे जो डर के मारे मौके से भाग गए। कुछ देर बाद नदी के किनारे उत्तराखंड निवासी राजेंद्र सिंह और अन्य ग्रामीण भी पहुंचे। मृतक की पहचान हिमांशु 19 वर्षीय पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गांव ग्वासा डाकघर नागथात तहसील ओर थाना कालसी उत्तराखंड के रूप में हुई है।
मृतक के पिता ने कोई संदेश जाहिर नहीं किया इसके बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया डीएसपी पांवटा साहिब ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है।