Sunday, October 1, 2023
spot_img
HomeHimachalसिरमौर: पांवटा साहिब अशोक कुमार बने असिस्टेंट प्रोफेसर,क्षेत्र में खुशी की लहर

सिरमौर: पांवटा साहिब अशोक कुमार बने असिस्टेंट प्रोफेसर,क्षेत्र में खुशी की लहर

अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब

पांवटा साहिब की ग्राम पंचायत फूलपुर के अशोक कुमार ने आसिस्टैंट प्रोफेसर (भूगोल विषय)की परीक्षा पास कर कामयाबी की कड़ी मिसाल पेश की है। उनका चयन हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार पास करने के बाद हुआ है। अशोक कुमार बचपन से ही पढ़ाई में बहुत होशियार था। उसका बचपन से ही लक्ष्य था की वह जीवन में बड़ा मुकाम हासिल करें।

इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत भी की। उन्होंने अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई श्री गुरु गोविंद सिंह जी गवर्नमेंट कॉलेज पांवटा साहिब से पूरी की। इसके बाद उत्तराखंड ऋषिकेश से भूगोल विषय में स्नात्तकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर से पी०एच०डी० की पढ़ाई पूरी की। 2017 में उन्होंने नेट-जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण की।

उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया। उनके पिता गुलजारी लाल लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब में कार्यरत थे और माता ग्रहिणी है। माता पिता ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बहुत संघर्ष किया है। अशोक कुमार अपने पिता को अपना प्रेरणा स्त्रोत मानते है। उनका कहना है की उनके पिता जी ने जीवन के हर मोड़ पर उनका साथ दिया है। बेटे की इस सफलता से परिजनो में खुशियों की लहर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments