Monday, September 25, 2023
spot_img
HomeHimachalशिमला में सनसनीखेज वारदात, युवक ने की पिता की हत्या, दादी पर...

शिमला में सनसनीखेज वारदात, युवक ने की पिता की हत्या, दादी पर भी जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो

नशे के आदि कलयुगी हैवान बेटे ने अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर डाली। आरोपी ने शराब की बोतल से पिता पर वार किया, जिससे लहूलुहान हुए पिता ने दम तोड़ दिया। इतना ही नहीं उसने दादी पर भी जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। दादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला छोटा शिमला थाना अंतर्गत विकास नगर का है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विकासनगर में रहने वाले 22 वर्षीय नवप्रीत ने अपने पिता 44 वर्षीय विजय की हत्या कर दी। मृतक विजय पूर्व में सरकारी विभाग में तैनात था और उसने रिटायरमेंट ले ली थी।

मृतक की पत्नी काफी समय पहले घर छोड़कर चली गई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार बाप बेटा दोनों नशे के आदी थे। सोमवार को किसी बात को लेकर बाप बेटे के बीच तकरार हुआ और वह हत्याकांड में बदल गया।

विजय की मां आशा भाटिया निवासी कैथू ने पुलिस में दर्ज शिकायत में कहा कि वे अपने बेटे से मिलने विकासनगर गई, जब वह कमरे में दाखिल हुई, तो उसने देखा कि उसका बेटा विजय बिस्तर पर पड़ा है और कमरे में खून बिखरा हुआ था।

शिकायतकर्ता के मुताबिक उसने कमरे में मौजूद अपने पोते नवप्रीत से इस बारे में पूछा, तो उसने कुकर से उस पर वार कर दिया। इसके बाद आशा भाटिया ने पुलिस को वारदात की जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments