अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों बेरोजगार छात्रों ने शनिवार को शिमला में सचिवालय का घेराव किया। चयन आयोग को रीस्टार्ट करने की मांग कर रहे छात्र मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलने पहुंचे। बेरोजगार अभ्यर्थियों की मांग है कि सरकार एक रिक्रूटमेंट कैलेंडर निकले, जिसमें नौकरी संबंधी जानकारियां मिले, ताकि छात्रों का समय बर्बाद ना हो।
शिमला सचिवालय के बाहर इकट्ठा हुए 500 के करीब छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभ्यर्थियों का कहना है की यदि आज मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं होती तो वह सचिवालय के बाहर ही बैठेंगे। नाराज बेरोजगार छात्रों ने कहा कि वह 2019 से नौकरी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। अब तो उम्र भी निकलती जा रही है।
करसोग से छात्र संगठन के साथ जुड़े विशाल खजुरिया का कहना है कि जल्द सरकार को HPSSC की बहाली करनी चाहिए। आज अगर मुख्यमंत्री ने हमारे लिए कोई घोषणा नहीं की तो हम यहीं पर रहेंगे। नौकरी ना मिलने की वजह से कई युवा डिप्रेशन में चले गए हैं। इतनी मेहनत करने के बाद भी नौकरी पाने के लिए सड़कों पर उतरना पढ़ रहा है।
मंडी की प्रिया का कहना है की सरकार को जल्द से जल्द नौकरी देनी चाहिए। घरवाले जब पूछते हैं कि क्या फायदा इतना पढ़ने का जब एक नौकरी तक नहीं मिल रही। सरकार को हमारे बारे में सोचना चाहिए। उन्होंने कहा कि इतनी ठंड में मुख्यमंत्री से मिलने शिमला आना पड़ा। सरकार को हमारी मजबूरी समझनी चाहिए।