अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
शादी में कुछ नया करने और उसे यादगार बनाने का उत्साह आजकल के युवाओं में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रही है। लेकिन कुछ नया करने के चक्कर में कभी-कभी नवविवाहित जोड़े कुछ ऐसा कर देते हैं जो उन्हें मुसीबत में डाल देता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में, जहां एक नवविवाहित जोड़े का पुलिस ने चलान काट दिया।
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन की कार का चालान काट दिया। यह कार्रवाई नेशनल हाईवे-707 पर माजरा के समीप शहीद स्मारक के पास हुई। जिला सिरमौर की माजरा पुलिस ने यह कार्रवाई की।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर की माजरा पुलिस ने नेशनल हाइवे-707 पर शहीद स्मारक के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान वहां हेलमेट, सीट बैल्ट के साथ दूसरे मोटर व्हीकल नियमों के उलंघन की जांच की जा रही थी।
इस दौरान वहां दूसरे राज्य से एक वरना कार आई। जिसमें दूल्हा-दुल्हन सवार थे। कार की नंबर प्लेट पर दूल्हा-दुल्हन के नाम का स्टीकट चिपका हुआ था। यह देख कर पुलिस ने गाड़ी को रुकवा लिया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें कानून का पाठ पढ़ाते हुए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान काटा और 500 रुपए का जुर्माना लगा दिया।