अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
अखिल भारतीय गद्दी जनजातीय विकास समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समिति के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष टेकचंद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति का वार्षिक सांस्कृतिक एवं गद्दी मिलन समारोह 26 फरवरी को समाज सदन एंड्रयूज नई दिल्ली में होगा।
समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया कि किशन कपूर सांसद एवं गद्दी समुदाय के प्रधान नागरिक (सांसद सदस्य) समारोह में बतौर मुखिय अतिथि उपस्थित होंगे एवं भरमौर पांगी के लोकप्रिय विधायक डॉ.जनक राज समारोह की अध्यक्षता करेंगे।
तथा इसके अतिरिक्त अशोक ठाकुर, निर्देशक नेफैड जगदीश कुमार, कार्यकारी निर्देशक, दिल्ली मेट्रो अध्यक्ष मरंटू महाप्रबंधक, नं हां स, रे को. लिमिटेड, राकेश कुमार, ई.एन.सी (सेवा निर्मित) एवं त्रिलोक सूर्यवंशी, सहायक निर्देशक(से. नि.) भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग हिमाचल प्रदेश समारोह में विशेष अतिथि होंगे।
श्रीकांत शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक समारोह में गद्दी स्टार कलाकार सुनील राणा एवं रिता पुराहण अपनी कला का जादू विखेरेगें। बैठक में श्रीकांत शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव, रमेश भारद्वाज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राजकुमार राणा, राष्ट्रीय सलाहकार, रविंद्र मिन्हास,धीरज कुमार,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विक्रम शर्मा, राष्ट्रीय सचिव, गिरधारी लाल, सुरिंदर कुमार, राष्ट्रीय प्रचार सचिव, सरवन जरियाल, सहायक कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सहायक सांस्कृतिक सचिव एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहेंगे।