अतुल्य भारत 24×7/रवि कुमार
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल अब के बने दी हट्टी में हुए अग्निकांड में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मृत बच्चों के पिता रमेश दास (35) पुत्र बेचन दास निवासी गांव बिहार की शिकायत पर भूमि मालिक कुलदीप सिंह पुत्र करतार चंद R/O VPO मुबारकपुर के खिलाफ मामला दर्ज कुर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
रमेश रमेश चंद ने उनके परिवार के साथ हुए हादसे को कुलदीप कुमार द्वारा दिए गए बिजली के कनेक्शन को ठहराया है। रमेश कुमार ने आरोप लगाया है कि कुलदीप कुमार ने उनकी झोपडिय़ों को बिजली का कनेक्शन तो से रखा था,मगर बिजली की वायरिंग नहीं करवाई गई थी।
अगर वायरिंग करवाई गई होती तो यह हादसा टल सकता था और 4 मासूमो की जिंदगी बच सकती थी। उसने बताया की बिजली बिल की अदायगी वह सभी झोपड़ी वाले मिलकर अदा करते थे।
SDM विवेक महाजन ने बताया कि अग्निकांड के प्रभावित दोनों परिवारों को 1 लाख राहत के तौर पर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन परिवारों को 40 हजार सुबह 11:00 बजे दे दिए गए थे, जबकि शाम को एक बार फिर जाकर 60 हजार इन परिवारों को दिया गया है। 25 हजार प्रति बच्चे के हिसाब से टोटल 1 लाख दिया गया है। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने भी इन परिवारों को 20 हजार रुपए अपनी तरफ से सहायता दी है।