अतुल्य भारत 24×7/प्रियंका
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी में 3 लोगों के खिलाफ NDPS एक्ट में चरस तस्करी का मामला दर्ज हुआ है। SHO पुलिस थाना चुवाड़ी रमन चौधरी ने मामले की पुष्टि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला चंबा के प्रवेशद्वार तुनूहट्टी चेक पोस्ट पर पुलिस नाका लगा था। आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग चल रही थी। इस बीच सोमवार रात करीब 8:00 बजे पठानकोट चंबा हाईवे पर चंबा की तरफ से एक पिकअप नंबर HP30A-8020 आई।
पुलिस ने उक्त गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस ने जब गाड़ी में सवार लोगों से पूछताछ की तो वह घबरा गए। पुलिस ने उनके हावभाव को भांपते हुए गाड़ी की तलाशी की तो 874 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करके केस दर्ज कर लिया गया है।