अतुल्य भारत 24×7/पियंका
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के फतेहपुर में 16 वर्षीय नाबालिक ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। घटना फतेहपुर के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत मनोह सिहाल की है जहां पर 16 वर्षीय नाबालिक आने घर पर फंदा लगा का आत्महत्या कर ली।
घटना बीते दिन मंगलवार की है जैसे ही पुलिस को खबर मिली तो पुलिस ने वहां जाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की टीम ने सिविल अस्पताल पहुंचकर शब को कब्जे में ले लिया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
मृतक के परिजनों ने बताया कि नाबालिका ने अपने ही घर मैं वेंटीलेटर के साथ फंदा लगा लिया था। नाबालिका फतेहपुर के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती थी पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।