अतुल्य भारत 24×7/शिमला
ब्यूरो रिपोर्ट प्रियंका/ हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में शादी का झांसा देकर दिव्यांग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि चुन्नू राम नाम का व्यक्ति उसे बहला-फुसलाकर जंगल ले गया और वहां उसके साथ जोर जबरदस्ती करने लगा। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी करने का वादा किया था पर अब वह शादी करने से इंकार कर रहा है।
पीड़िता के बयान कोर्ट में भी दर्ज किए गए हैं। वही शिमला सादर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।