Sunday, October 1, 2023
spot_img
HomeHimachalहिमाचल: फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर युवक बन गया पोस्टमास्टर, नौकरी से...

हिमाचल: फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर युवक बन गया पोस्टमास्टर, नौकरी से सस्पेंड

अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो

जिला मंडी में फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी पाने का मामला सामने आया है। इस मामले में एक युवक फर्जी सर्टिफिकेट तैयार कर पोस्टमास्टर की नौकरी का रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिमला में फर्जी डिग्री के आधार पर आरोपी पिछले चार महीने से देवनगर शाखा में सेवाएं दे रहा था।

इस दौरान डाक विभाग ने शिमला पोस्टल डिवीजन के तहत देवनगर शाखा में ग्रामीण डाक सेवक शाखा पोस्टमास्टर के चयन के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया था। जिस पर मनीष कुमार का चयन योग्यता के आधार पर किया गया था।

प्रमाणपत्रों को देखने के बाद 09 सितंबर 2022 को विभाग में कार्यभार ग्रहण किया। ऐसे में उसका मैट्रिक का प्रमाण पत्र उसकी सत्यता की जांच के लिए निदेशक झारखंड एकेडमिक काउंसिल जनदीप कैंपस को भेजा गया था,जो फर्जी पाया गया। डाकघर शिमला के अधिक्षक विकास नेगी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। युवक को सस्पेंड कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments