अतुल्य भारत 24×7/चंबा
ब्यूरो रिपोर्ट प्रियंका/ हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में सोमवार को एक और दर्दनाक हादसा सामने आया जिसमें एक पिकअप खाई में गिर गई जिसमें चालक की मौके पर मौत हो गई। यह घटना सोमवार की सुबह जटकरी पंचायत में घटी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। शव मेडिकल कॉलेज चंबा के अस्पताल में लाया गया पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
पिकअप का नंबर एचपी 73-1404 जटकरी पंचायत में जा रही थी। लांघा नामक स्थान पर अचानक एक पत्थर गाड़ी के सामने गिरा जिसके कारण चालक ने हड़बड़ी में आकर गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया जिसके कारण गाड़ी सड़क के नीचे खाई में जाकर गिरी।
इस वाहन दुर्घटना में 32 वर्षीय गाड़ी चालक अनिल कुमार पुत्र भोलाराम निवासी गांव तहसील व जिला चंबा की मौके पर मौत हो गई। दुर्घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया तथा पुलिस ने वहां पर पहुंचकर मौके पर अपनी कार्यवाही की।