अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में भारतीय जनता पार्टी ने आज सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में पूर्व ऊर्जा मंत्री और पांवटा से भाजपा विधायक सुखराम चौधरी भी शामिल हुए।
विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ता एसडीएम कार्यालय पहुंचे और मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अगुवाई में राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय विश्राम गृह में एकत्रित हुए थे।
विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार जयराम सरकार द्वारा लिए गए फैसलों को पलट रही है। कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रहे हैं।
विधायक सुखराम ने कहा कि जनहित में कार्य हुए हैं तो उनको बंद क्यों किया जा रहा है और अगर बंद किया जा रहा है तो उसके बारे में लोगों को सरकार को बताना चाहिए कि कार्यालयों को बंद करके सरकार को क्या फायदा हुआ है और जनता को क्या नुकसान है।
शिलाई में विद्युत सब डिवीजन बंद करने से शिलाई विधानसभा जैसे दुर्गम क्षेत्र के लोगों को 100 किलोमीटर दूर पांवटा साहिब आना पड़ेगा। सुक्खू सरकार को कार्यालय बंद करने से पहले यह ध्यान रखना चाहिए था कि लोगों को परेशानी भी उठानी पड़ेगी।