अतुल्य भारत 24×7/नाहन
‘मुझे न कोई विकली ऑफ चाहिए और न ही कोई छुट्टी’ मैं 365 दिन काम करता रहूंगा। इस तरह का एफिडेविट 17 साल से लगातार बिना कोई छुट्टी लिए हुए काम कर रहे हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HRTC) के कंडक्टर जोगेंद्र ठाकुर ने HRTC प्रबंधन को दिया है।
4 जून 2005 को HRTC में जॉइनिंग लेने के बाद से लेकर अब तक कंडक्टर जोगेंद्र ठाकुर ने कोई छुट्टी नहीं ली है। HRTC नाहन डिपो में जब इनका रिकॉर्ड देखा गया तो उसमें पाया गया की उन्होंने आज तक एक भी छूटी नहीं ली।
HRTC के कंडक्टर जोगेंद्र ठाकुर का कहना है कि 18 नवंबर 2000 को कोटि धीमान मार्ग पर एक प्राइवेट बस दुर्घटना हो गई। इसमें सवार 14 लोगों की मौत हो गई। जोगिंदर ठाकुर भी इस बस में सफर कर रहे थे, लेकिन इनकी जान बच गई।
उस समय उन्होंने सोचा कि वह बस में कंडक्टर लगेंगे और जीवन भर बिना छुट्टी के काम करेंगे। 2005 में बतौर कंडक्टर भर्ती होने के बाद से अब तक वह अपने आप से किए इस वादे को निभा रहे हैं।
HRTC के कंडक्टर जोगेंद्र ठाकुर का कहना है की अब रिटायर होने के बाद ही छुट्टी करूंगा। मैं दूसरों के लिए प्रेरणा स्रोत बनना चाहता हूं। जोगेंद्र ठाकुर सिरमौर जिले के नाहन के संगडाह उपमंडल के रजाणा के रहने वाले है।
हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम की ओर से बेहतर सेवाएं देने के लिए जोगेंद्र ठाकुर को प्रशस्ति पत्र देकर नवाजा गया है।रूट पर बेहतर सेवाएं देने के लिए और अनुशासन में रहकर काम करने को लेकर निगम प्रबंधन इनका उदाहरण अन्य कर्मचारियों को भी देते हैं।