Saturday, September 30, 2023
spot_img
HomeHimachalचंबा: चुवाड़ी में अंगीठी की गैस लगने से 23 वर्षीय महिला की...

चंबा: चुवाड़ी में अंगीठी की गैस लगने से 23 वर्षीय महिला की मौत, 6 माह का बेटा टांडा रैफर

अतुल्य भारत 24×7/चुवाड़ी

जिला चंबा के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत अंगीठी की गैस लगने से‌ महिला की मौत का मामला सामने आया है। घटना में महिला का पति तथा 6 माह का बच्चा भी अंगीठी की गैस लगने से बेहोश हो गए। बच्चे को मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है। जबकि बेहोश हुए व्यक्ति को सिविल हस्पताल चुवाड़ी में होश आ गया है।

उधर पुलिस थाना चुवाड़ी की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले सौंप दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काहरी पंचायत के गांव कथियाडू का बबलू अपनी पत्नी सपना आयु 30 वर्ष तथा 6 माह के बेटे के साथ सोए हुए थे जिस दौरान यह घटना पेश आई।

माना जा रहा है कि कमरे में जलाई अंगूठी की गैस के कारण ही यह दुर्घटना पेश आई। इसके बाद तीनों को रिश्तेदारों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया यहां अचेत महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि बच्चे को मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है।

वहीं, महिला के पति को अस्पताल में उपचार के दौरान होश आ गया। पुलिस मामले में कार्यवाही कर रही है। फिलहाल मामला गैस लगने से दुर्घटना का माना जा रहा है तो वहीं मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चल पाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments