अतुल्य भारत 24×7/पच्छाद
जिला सिरमौर में पीलिया के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। जिला में आए दिन लोग पीलिया की चपेट में आ रहे हैं, जिससे हड़कंप मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार पच्छाद विधानसभा के सराहां और आसपास के इलाकों में यह मामले सामने आ रहे हैं। पीलिया से ग्रस्त मरीज अस्पताल में उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें से कई मरीज स्वस्थ हो चुके हैं लेकिन कई मरीजों का अभी भी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
वहीं लगातार सामने आ रहे पीलिया के मामलों के चलते स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ पर आ चुका है तथा लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है। अब तक पीलिया से ग्रस्त 44 लोग अस्पताल में इलाज के लिए आ चुके हैं।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप शर्मा ने बताया कि विभाग की ओर से माइक्रोबायोलॉजी(कीटाणु विज्ञान) विभाग की टीम ने नागरिक अस्पताल सराहां का दौरा कर 21 सैंपल लिए हैं।
उन्होंने बताया कि पीलिया के मामलों में पहले के मुकाबले गिरावट आई है परंतु लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत है।