अतुल्य भारत 24×7/चंबा
उपमंडल भटियात में एक स्कूल में अध्यापक द्वारा स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिससे बच्चों में अध्यापकों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। मंगलवार को स्कूल परिसर में अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप जड़े।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते दिनों अभिभावकों की स्कूल स्टाफ के साथ मीटिंग के दौरान छात्राओं ने एक अध्यापक पर गलत हरकत करने का आरोप लगाया था। इसके बाद विवाद चलता रहा तथा बात प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय तक पहुंची।
छात्राओं के आरोप के अनुसार मामला गलत तरीके से छूने का है। अब मामला पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही शिक्षा विभाग से भी टीचर की शिकायत की गई है।
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस थाना चुवाडी के प्रभारी रमन चौधरी ने बताया की अध्यापक के खिलाफ एसएमसी की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।