अतुल्य भारत 24×7/चंबा
जिला चंबा के जनजाति क्षेत्र पांगी की पुलिस चौकी पुर्थी के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत पुर्थी में एक b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा ने चंद्रभागा नदी में छलांग लगा ली थी। घटना 13 दिन पुरानी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुर्थी के साथ लगते पुलिस चौकी के समीप से एक युवती ने चंद्रभागा नदी में छलांग लगा दी थी।
जिसके बाद युवती का शव आज तक नहीं मिला। हालांकि पुलिस थाना पांगी की टीम व पुलिस चौकी पुर्थी की टीम की के चंद्रभागा के तटों पर युवती की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 नवंबर को सुबह करीब 8:00 बजे युवती को चंद्रभागा नदी में छलांग लगाते समय स्थानीय लोगों ने देखा तो उसके बाद तुरंत सूचना पुलिस थाना पांगी व पुलिस चौकी पुर्थी में दे दी। युवती b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा थी और राजकीय महाविद्यालय किलाड में पढ़ती थी।
युवती द्वारा उठाए गए इस तरह के खौफनाक कदम के पीछे फिलहाल अभी तक पुलिस द्वारा कोई जानकारी नहीं जुटाई गई है। लेकिन हैरानी की बात है कि कॉलेज में b.a. फर्स्ट ईयर की छात्रा द्वारा इस तरह के कदम उठाने के पीछे कोई ना कोई कारण जरूर होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चंद्रभागा नदी जम्मू कश्मीर होकर जाती है जिसको लेकर पुलिस द्वारा बॉर्डर के बाहर पुलिस थाना को भी सूचित किया गया है। युवती की पहचान कृतिका पुत्री इंदर निवासी पुर्थी के रूप में हुई है।