अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के परवाणू में पुलिस ने पेड़ से चुन्नी के फंदे से लटका हुआ एक युवक का शव बरामद किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है।
मृतक की पहचान मनीष उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। मनीष परवाणू की निजी कंपनी के काम करता था। मृतक कुछ दिनों से लापता था जिसके चलते परिजनों ने युवक की गुमशुदी की रिपोर्ट कालका थाने में दर्ज की थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना परवाणू में थाना कालका से सूचना मिली थी की सेक्टर 5 एचपीएमसी परवाणू के पास एक शव पेड़ से लटका हुआ है। शव घुटनों से नीचे गल चुका था।
मृतक के पेट का ऊपरी हिस्सा व मोबाइल, जूते फटे हालत में पाए गए। जिन्हें देख कर प्रतीत हो रहा था की शव के टखने का निचला हिस्सा, पेट के टुकड़े व जूतों को मृतक का मांस खाने के लिए जानवरों द्वारा नोचा गया है।
वहीं शव व सामान को देखकर कालका निवासी महिला राधा ने इस शव को अपने गुमशुदा बेटे का बताया है। महिला ने बताया कि 14 सितंबर को शाम के समय करीब साढ़े आठ बजे नाइट शिफ्ट में काम करने कंपनी गया था लेकिन वहां नहीं पहुंचा। परिवार ने उसकी तलाश की परंतु वह नहीं मिला।
उसके बाद 17 सितंबर को युवक के गुमशुमा होने की रिपोर्ट पुलिस थाना कालका में दर्ज करवाई। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी परवाणू फूल चंद ने कहा की अभी तक यह मामला खुद को फंदा लगाकर आत्महत्या का माना जा रहा है।