अतुल्य भारत 24×7/पच्छाद
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की चमेंजी पंचायत में 30 वर्षीय उर्मिला तथा 9 वर्षीय सक्षम की किसी ने तेजधार हथियार से हत्या कर दी।
हत्या किसने की,देर रात को कब हुई तथा हत्या में कौन शामिल हैं, यह एक बात एक पहेली बनी हई थी। पुलिस पूरी तरह से हत्यारों की तलाश में जुटी थी।
सिरमौर पुलिस ने 10 दिन में अंदर ही इस केस को सुलझाने में सफलता हासिल के ली है। गांव के रहने वाले व्यक्ति ने ही दोनों मां बेटे को मौत के घाट उतार दिया था।हत्या के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। कातिल ने ऐसी क्यों किया इसकी पूछताछ अभी पुलिस कर रही है।
हत्याकांड को अंजाम देने वाला कोई ओर नहीं बल्कि गांव का ही एक शख़्स है जो रिश्ते में उसका भतीजा लगता है। इस सनसनीखेज घटना के पीछे अवैध संबंध बड़ी वजह मानी जा रही है। 10 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया। एसआईटी ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।