Sunday, October 1, 2023
spot_img
HomeHimachalयुवाओं के बाद अब महिला सशक्तिकरण भी बदलाव के लिए आने लगी...

युवाओं के बाद अब महिला सशक्तिकरण भी बदलाव के लिए आने लगी सामने : रोशन लाल शास्त्री

अतुल्य भारत 24×7/ पांवटा साहिब

अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस दिनों रोशन लाल शास्त्री का जनसम्पर्क अभियान जोरो पर है । एक तरफ जहाँ उनके साथ युवाओ का सहयोग निरंतर बढ़ रहा है वही दूसरी तरफ महिला शक्ति भी इस बार पांवटा में प्रतिनिधि बदलाव चाहती है। रविवार को सिंगपुरा मे हुई एक सभा मे महिलाओ तथा युवा, बुजुर्गो का उन्हें भरपुर योगदान मिला ।

सभा मे विशेष तौर पर रोशन लाल शास्त्री मौजूद रहे और उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनावो को लेकरअपनी इच्छा भी स्पष्ट की। उन्होंने कहा की हम सभी को एक होने आवश्यकता है और एक होकर इस बार पांवटा विधान सभा को एक नए आयाम तक पहुँचाया जायेगा।

बताते चले की रोशन लाल शास्त्री की सभाओ का दौर निरंतर चला हुआ है और कुछ दिन पहले युवाओं ने खुद उनके लिए जनसभा का आयोजन करने को भी कहा है। इससे साफ जाहिर हो रहा है इस जनता क्या चाहती है। पांवटा साहिब की जनता इस बार बदलाव चाहती है।

सभा मे उपस्थित सम्मानित जनता ने कहा की कही ना कही वह अंदर ही अंदर वर्तमान प्रतिनिधि से नाराज है अब वह समय नही है की अब उनके बहकावे में आ जायेंगे। इस बार जनता बदलाव चाहती है और शास्त्री जी का एक मत होकर साथ दिया जायेगा। इस मौके पर बलबीर, उजागर, रंगी लाल, देवेंदर, सोनू, विजय, अभिषेक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments