अतुल्य भारत 24×7/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही महीने बचे है। हिमाचल प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी 68 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए जल्द ही बैठक कर सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी किसी भी संभावित सत्ता विरोधी लहर को रोकने के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में बड़ी संख्या में नए चेहरों को आजमाने की योजना बना रही है।
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह पक्का नही है की मौजूदा विधायक को ही टिकट मिलेगी। आखिरकार हम सत्ता में बने रहने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं और कुछ इलाकों में सत्ता विरोधी लहर देखी जा सकती है। इसलिए इसे दूर करने के लिए कई मौजूदा विधायकों का टिकट काटकर उनकी जगह नए चेहरों को मौका मिल सकता है। दरअसल पिछले साल जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीटों और मंडी संसदीय क्षेत्र के उपचुनाव में कांग्रेस की जीत ने बीजेपी को चौंका दिया था इसलिए इस बार बीजोपी सोच समझ कर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतरेगी।
अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि पार्टी इस लिस्ट को अंतिम रूप देने से पहले उम्मीदवारों की जीत की क्षमता के आधार पर उनका मूल्यांकन करेगी। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा और गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ बैठक के दौराम नए चेहरों को मैदान में उतारने पर जोर दिया है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिमला संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों के लिए कई नए उम्मीदवारों का चयन किया जा सकता है।