अतुल्य भारत 24×7/ होशियारपुर
होशियारपुर के गाँव चूनेवाले के नज़दीक एक स्कूल की बस बच्चों को लेकर अलग अलग गाँव में छोड़ने जा रही थी।सिना के पास एक खेत में बस पलट गई जिसमें 6 साल की बच्ची की मौत हो गयी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृत बच्ची पहली क्लास की छात्रा थी। बच्ची की पहचान गजनूर कौर पुत्री इक़बाल सिंह निवासी गाँव हाटा के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही तुरंत थाना चाबसाल की पुलिस ने मौके पर पहुँच गईं और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।
बच्ची के पिता का कहना है कि हादसा होने के बाद भी स्कूल की तरफ़ से स्कूल का कोई भी ज़िम्मेदार मौके पर नहीं पहुँचा और न ही स्कूल का कोई स्टाफ़ का मेंबर घटनास्थल पर पहुँचा।
जिसको लेकर भी बच्चों के पेरेंट्स में बहुत ग़ुस्सा नज़र आ रहा है। इकबाल सिंह ने सरकार और प्रशासन से इंसाफ़ की माँग की गौहार लगाई है उन्हें अपनी बच्ची की मौत का इंसाफ़ चाहिए।