अतुल्य भारत 24×7/बिलासपुर
जिला बिलासपुर में हुई जिला स्तरीय ऐथलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में कृष कुमार ने 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दूसरा और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में तीसरा स्थान हासिल किया है। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्य नीलम वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया।
नीलम वर्मा ने कहा की खेलकूद गतिविधियां विद्यार्थियों के जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। इसलिए विद्यार्थियों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है।
उन्होंने कहा की कोरोना संकट के समय स्कूलों सहित सभी तरह की खेल प्रतियोगिताएं बाधित रही,परंतु अब सभी खेलकूद प्रतियोगिताएं पुनः शुरू हो गई हैं और विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ साथ खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।
प्रधानाचार्य नीलम वर्मा ने इसका श्रेय स्कूल के डीपीई कपिल देव ठाकुर और शारीरिक शिक्षक एवं सामाजिक प्रेम ठाकुर को दिया।