अतुल्य भारत 24×7/हमीरपुर
हमीरपुर मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित घुमारडा गांव के लोग पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नालियों के लिए की गई खुदाई का विरोध कर रहे हैं । लोगों ने आरोप लगाया है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने बिना पंचायत और ग्रामीणों को पूछे बिना ही नालियों की खुदाई कर दी है। घुमारडा गांव में हालत ऐसी है कि हर घर में कोई ना कोई मरीज है।
नालियों की खुदाई होने के बाद मरीजों को सड़क तक पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। नालियां दो तीन फीट चौड़ी की गई है जिससे लोगों को नालियां पार करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं।घुमारडा गांव पंचायत प्रधान सपना देवी ने बताया कि गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नालियों की खुदाई की गई है जिसे अभी तक भी पक्का नहीं किया गया है। जिस कारण लोगों को दिक्कतें पेश आ रही हैं ।
उन्होंने कहा कि बिना बताए विभाग ने कार्यवाही की है जिससे लोग परेशान हो रहे हैं। खासकर बुजुर्ग मरीजो को सड़क तक पहुंचाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने विभाग से मांग की है कि इन नालियों को जल्द से जल्द पक्का किया जाए साथ ही नालियों की चौड़ाई कम की जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कुछ पुलिया थी जिन्हें बंद कर दिया गया है। जिस कारण नालियों का पानी उनके घरों तक पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों हुई बारिश से नौबत यहां तक पहुंच गई है कि लोगों के घर गिरने की कगार पर हैं। उन्होंने कहा कि विभाग नालियों को पक्का कर नालियां गांव के अंतिम छोर तक बनाए ताकि लोगों के घरों में पानी ना पहुंचे।
बजुर्ग महिला ने बताया कि उसके पति चारपाई पर हैं उन्हें अस्पताल ले जाना होता है तो घर के सामने खुदाई होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा आर्मी में है ,बहू भी बीमार है। वह अकेली अपने पति को उठाकर नहीं ले जा सकती । उन्होंने विभाग से मांग की है कि नालियों को पक्का कर उनके ऊपर जाला लगाया जाए ताकि मरीज को सड़क तक पहुंचाया जा सके।
गौरतलब है कि पीडब्ल्यूडी विभाग की इस कार्यवाही से ग्रामीण खासे नाराज नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नालियों की खुदाई करने के बाद खुला छोड़ दिया गया है जिससे बरसात का पानी गांव तक पहुंच रहा है और लगभग 50 घर ऐसे है जिनके अंदर पानी पहुंच रहा है अगर ऐसा ही रहा तो ये घर कभी भी गिर सकते है ।