अतुल्य भारत/ शिमला
हिमाचल प्रदेश में बरसात जनजीवन पर क़हर बरसा रही है।भारी बारिश से लगातार जानलेवा नुक़सान का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। शिमला जिले के चौपाल में 4 मंज़िला इमारत भरभरा कर ढह गई। शनिवार सुबह हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।
प्राप्त जनकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बहुमंज़िला इमारत की नींव कच्ची थी। रात से हो रही भारी बारिश इमारत की नींव को अपने साथ बहा कर ले गयी और देखते ही देखते यह चार मंज़िला इमारत गिर गयी। सुखद समाचार यह है की घटना के समय इमारत में कोई भी व्यक्ति मौजूद नही था।
बताया जा रहा है कि इमारत को असुरक्षित देखते हुए प्रशासन ने इस भवन को ख़ाली करवा लिया था। इमारत में यूको बैंक की शाखा के साथ रेस्टोरेंटऔर ढाबे भी चल रहे थे।